मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू को आपदा राहत कोष हेतु 5 लाख 11 हजार रुपये का चेक भेंट

मंडी, 3 अक्टूबर 2025: मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू को आज अटल मेडिकल एंड रिसर्च यूनिवर्सिटी, नेरचौक, जिला मंडी तथा इससे संबद्ध महाविद्यालयों की ओर से आपदा राहत कोष के लिए 5 लाख 11 हजार रुपये का चेक भेंट किया गया।


यह चेक स्वास्थ्य सचिव एम. सुधा देवी ने मुख्यमंत्री को सौंपा। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. सुरेंद्र कश्यप भी उपस्थित रहे।

मुख्यमंत्री ने विश्वविद्यालय प्रशासन तथा समस्त संबंधित महाविद्यालयों का आभार व्यक्त करते हुए इस योगदान को प्रदेशवासियों के प्रति उनके दायित्वबोध और संवेदनशीलता का प्रतीक बताया।

Comments