18.50 करोड़ से निर्मित नारनौल के अत्याधुनिक सुविधायुक्त रेस्ट हाउस का उद्घाटन



केंद्रीय मंत्री अमित शाह तथा हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने वर्चुअल माध्यम से किया उद्घाटन

स्थानीय स्तर पर विधायक ओमप्रकाश यादव ने किया उद्घाटन

नारनौल । राज्य के विकास और अतिथि सत्कार की सुविधाओं को एक नई ऊंचाई देते हुए केंद्रीय मंत्री अमित शाह तथा हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने आज कुरुक्षेत्र में आयोजित एक कार्यक्रम से वर्चुअल माध्यम से महेंद्रगढ़ जिले के मुख्यालय नारनौल में लोक निर्माण विभाग (बीएंडआर) अत्याधुनिक सुविधायुक्त रेस्ट हाउस का उद्घाटन किया। स्थानीय स्तर पर इसका उद्घाटन पूर्व मंत्री एवं नारनौल के विधायक ओम प्रकाश यादव ने किया। इससे पहले नवनिर्मित रेस्ट हाउस के कॉन्फ्रेंस रूम से केंद्रीय मंत्री तथा मुख्यमंत्री का लाइव कार्यक्रम दिखाया गया।

यह रेस्ट हाउस 2.76 एकड़ के विशाल क्षेत्र में फैला हुआ है। जिसका कुल कवर्ड एरिया 33,350 वर्ग फुट है। यह अपनी उत्कृष्ट सुविधाओं के साथ राज्य के अतिथि सत्कार के बुनियादी ढांचे को मजबूत करेगा। लगभग 18.50 करोड़ रुपये की लागत से तैयार यह रेस्ट हाउस जिले के लिए एक महत्वपूर्ण परियोजना है।
इस मौके पर विधायक ओमप्रकाश यादव ने कहा कि यह रेस्ट हाउस केवल एक भवन नहीं, बल्कि हमारे राज्य की प्रगति और अतिथि देवो भवः की भावना का प्रतीक है। ये भवन यहां आने वाले गणमान्य व्यक्तियों, अधिकारियों और अतिथियों को एक आरामदायक और विश्वस्तरीय ठहरने का अनुभव प्रदान करेगा।
पूर्व मंत्री एवं नारनौल के विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सैनी के नेतृत्व में चल रही हरियाणा सरकार प्रदेश के हर क्षेत्र में गुणवत्तापूर्ण बुनियादी ढांचे के निर्माण के लिए प्रतिबद्ध है और यह नया रेस्ट हाउस उसी दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने संबंधित विभाग को निर्माण कार्य की उच्च गुणवत्ता के लिए बधाई दी। इस तरह की सुविधाएं उपलब्ध होने पर क्षेत्र में विकास कार्यों को और गति मिलेगी। उन्होंने बताया कि अब तक जिला में अतिथियों के लिए ठहरने की उचित व्यवस्था नहीं थी। यह रेस्ट हाउस जिला के लिए एक बड़ी सौगात है।
बाइट: ओम प्रकाश यादव विधायक नारनौल
----------------------
ये हैं रेस्ट हाउस की प्रमुख विशेषताए

• विस्तृत कवर्ड एरिया: ग्राउंड और फर्स्ट फ्लोर पर 9750 वर्ग फुट और सेकंड व थर्ड फ्लोर पर 6700 वर्ग फुट का विशाल निर्माण किया गया है।
• अतिथि सत्कार की व्यवस्था: इसमें एक मुख्यमंत्री सुइट, 2 वी.आई.पी. सुइट, 20 ऑफिसर रूम्स और जनरल टॉयलेट्स जैसी महत्वपूर्ण सुविधाएं शामिल हैं।
• बैठक और आयोजन की सुविधाएं : रेस्ट हाउस में एक सुसज्जित कॉन्फ्रेंस हॉल, एक कमेटी रूम, ड्राइंग रूम और एक डाइनिंग हॉल भी बनाया गया है, जो उच्च स्तरीय बैठकों और आयोजनों के लिए आदर्श है।
• समावेशी निर्माण: इस भवन में दिव्यांगजनों के लिए विशेष शौचालय की व्यवस्था करके समावेशी डिजाइन पर भी जोर दिया गया है।


Comments