आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान से देश को मिल रही मजबूती: कैबिनेट मंत्री कृष्ण लाल पंवार

 


कैथल, 3 अक्टूबर 2025: हरियाणा के कैबिनेट मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने आज कैथल के भाजपा जिला कार्यालय ‘कपिल कमल’ में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत आत्मनिर्भरता की दिशा में तेज़ी से आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि 2014 से अब तक देश ने सुरक्षा, आर्थिक, सामाजिक और धार्मिक दृष्टि से खुद को मज़बूत किया है।

पंवार ने कहा कि "वोकल फॉर लोकल" अभियान ने देश की अर्थव्यवस्था को नई दिशा दी है और जीएसटी में हाल ही में की गई कटौती से व्यापारियों और आम जनता को राहत मिली है। उन्होंने बताया कि ‘एक जिला-एक उत्पाद’ योजना के तहत देश के 1200 से अधिक उत्पादों को नई पहचान मिली है और उनकी बिक्री 2 लाख करोड़ रुपये से अधिक हो चुकी है।

रक्षा क्षेत्र में भी आत्मनिर्भरता हासिल की गई है। 2013-14 में जहां रक्षा बजट 686 करोड़ रुपये था, वहीं अब यह 23,622 करोड़ रुपये हो गया है।

शिक्षा के क्षेत्र में भी नई शिक्षा नीति के माध्यम से भारतीय भाषाओं को बढ़ावा मिल रहा है। पंवार ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत केवल एक नारा नहीं, बल्कि देश की नई सोच है।

Comments