''कांग्रेस सांसदों को दरकिनार कर रही भाजपा, बीपीएल कार्ड काटकर गरीबों से बदला ले रही है" सांसद वरुण मुलाना
यमुनानगर : अंबाला से कांग्रेस सांसद वरुण मुलाना ने यमुनानगर के साडौरा में मीडिया से बातचीत में हरियाणा सरकार पर कड़ा प्रहार किया। उन्होंने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री केवल भाजपा सांसदों को ही विकास बैठक में बुलाते हैं, जबकि नियमों के अनुसार सभी सांसदों को बुलाया जाना चाहिए।
उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार ने 10.5 लाख बीपीएल कार्ड आपत्तियाँ लगाकर रद्द कर दिए हैं। "गरीब जनता से सरकार किस बात का बदला ले रही है?" उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा का ₹2100 महीना महिलाओं को देने का वादा छलावा निकला, क्योंकि अब पात्रता की शर्तें हास्यास्पद हैं।
सांसद वरुण मुलाना ने यमुनानगर मंडी में किसानों से मुलाकात की और कहा कि सरकार पोर्टल की तकनीकी गड़बड़ियों से किसानों को परेशान कर रही है, जिससे खरीदी प्रभावित हो रही है।
Comments
Post a Comment