"राष्ट्रीय पोषण माह" के तहत खैराती खेड़ा गांव में हुआ जागरूकता कार्यक्रम, आंगनवाड़ी वर्करों को किया गया सम्मानित

फतेहाबाद, 3 अक्टूबर 2025: 8वें "राष्ट्रीय पोषण माह" के तहत फतेहाबाद जिले के गांव खैराती खेड़ा में "स्वस्थ नारी – सशक्त परिवार" अभियान के अंतर्गत एक भव्य जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर आंगनवाड़ी वर्करों को उनके सराहनीय कार्य के लिए सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में महिलाओं के सशक्तिकरण पर आधारित नाटक और प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया, जिसने ग्रामीण समुदाय में पोषण के प्रति जागरूकता बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

महिला एवं बाल विकास विभाग की जिला कार्यक्रम अधिकारी सुरजीता कुमारी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चों के सही विकास के लिए संतुलित आहार अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने यह भी बताया कि नमक, तेल और चीनी का सेवन सीमित कर सिर्फ 10% तक रखना चाहिए।

उन्होंने आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे गर्भवती महिलाओं और नई माताओं को विशेष रूप से पोषण संबंधी जानकारी दें और हर घर तक इस संदेश को पहुंचाएं।

इस अवसर पर रतिया उपमंडल के एसडीएम सुरेंद्र सिंह ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि महिलाओं और बच्चों के पोषण की जिम्मेदारी केवल सरकार की नहीं, बल्कि समाज की सामूहिक भागीदारी से ही यह लक्ष्य हासिल किया जा सकता है।

उन्होंने आंगनवाड़ी वर्कर्स व सुपरवाइजर्स को प्रेरित किया कि वे अपने क्षेत्र की प्रत्येक महिला तक पोषण संबंधी जानकारी पहुंचाएं, ताकि एक स्वस्थ परिवार और सशक्त समाज का निर्माण किया जा सके।

Comments