आईसीआईसीआई बैंक ने आयोजित किया “ऑपरेशन साइबरसिक्योर” सेमिनार, ऑनलाइन ठगी से बचाव पर दी गई अहम जानकारी
पंचकूला, 4 अक्तूबर 2025 :आईसीआईसीआई बैंक, ज्ञान सेतु थिंक टैंक और चंडीगढ़ सिटिजन फाउंडेशन (CCF) के सहयोग से “ऑपरेशन साइबरसिक्योर: डिफेंडिंग योरसेल्फ अगेंस्ट ऑनलाइन थ्रेट्स” विषय पर एक जागरूकता सेमिनार का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम पंचकूला के सेक्टर-1 स्थित पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में आयोजित हुआ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जनरल वी.पी. मलिक (सेवानिवृत्त) रहे। प्रमुख वक्ताओं में लेफ्टिनेंट जनरल के.जे. सिंह (सेवानिवृत्त), मेजर जनरल (डॉ.) अजीत बाजपेयी (सेवानिवृत्त), दिलदीप सिंह, आईपीएस अधिकारी गीताांजलि खंडेलवाल और इंस्पेक्टर रिजवी शामिल रहे।
सेमिनार में प्रतिभागियों को ऑनलाइन ठगी और साइबर अपराध से बचाव के व्यावहारिक उपायों की जानकारी दी गई। कार्यक्रम में प्रैक्टिकल केस स्टडी फॉरेंसिक्स, यूज़र्स के लिए टूलकिट, हाई टी और सम्मान समारोह जैसी विशेष गतिविधियाँ आयोजित की गईं। इसके साथ ही SPARSH, लाइफ सर्टिफिकेट, ECHS, AWPO, कैंटीन एवं ZSB से संबंधित फेसीलिटेशन डेस्क भी लगाई गई।
यह पहल साइबर सुरक्षा के प्रति जनजागरूकता बढ़ाने और वेटरन्स सहित नागरिकों को डिजिटल सुरक्षित बनाने की दिशा में एक सराहनीय कदम साबित हुई।
ICICI Bank ने आयोजित किया “ऑपरेशन साइबरसिक्योर” सेमिनार, ऑनलाइन ठगी से बचाव पर दी गई अहम जानकारी
Comments
Post a Comment