पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार और राष्ट्रीय सचिव ओमप्रकाश धनखड़ ने किया शहीद कर्ण सिंह की प्रतिमा का लोकार्पण


शहीद कर्ण सिंह के नाम पर ई - लाईब्रेरीखेतों के पांच रास्ते पक्के बनाने की पंचायत मंत्री ने की घोषणा

 

पंचायत मंत्री ने शहीद के गांव डावला को इंडोर जिम और महिला सांस्कृतिक केंद्र की भी सौगात दी

 

चंडीगढ़, 7 दिसंबर— हरियाणा के विकास एवं पंचायत मंत्री श्री कृष्ण लाल पंवारभाजपा के राष्ट्रीय सचिव ओम प्रकाश धनखड़ और पूर्व सांसद सुनीता दुग्गल ने शहीद के परिजनों और भावपूर्ण माहौल में बादली विधानसभा क्षेत्र के गांव डावला में शहीद कर्ण सिंह की प्रतिमा का लोकार्पण किया। इस उपरांत अतिथिगण ने शहीद विनोद कुमार की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर अपनी भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की।

 


विकास एवं पंचायत मंत्री ने शहीद के नाम पर गांव डावला में आधुनिक ई-लाइब्रेरीनये भवन सहित धनखड़ खाप के चबूतरे के लिए 11 लाख रूपये देने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार के लिए शहीदों का सम्मान सर्वोपरि है। गांव के खेतों की तरफ जाने वाले पांच रास्ते शहीद के नाम पर पक्के किए जाएंगे। गांव में महिलाओं के लिए महिला सांस्कृतिक केंद्र खोला जाएगा। गांव में इंडोर जिम के लिए उपकरण भी दिए जाएंगे।

 

पंचायत मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने शहीदों को सम्मान देने के लिए अनेक ऐतिहासिक कदम उठाए हैं। सेना में हर दसवां सैनिक हरियाणा से है। वर्ष 2014 में प्रदेश में हमारी सरकार बनते ही शहीद के परिजनों को 50 लाख रुपये और सरकारी नौकरी देने का निर्णय लियाअब नायब सरकार ने बढ़ाकर एक करोड़ रुपये कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने 1965 और 1971 के युद्धों में शहीद हुए सैनिकों के 293 परिवारों को सरकारी नौकरी दी। स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनों की पेंशन बढ़ाने की बात हो या औमप्रकाश धनखड़ के पंचायत मंत्री रहते गांवों में ग्राम गौरव पट्ट पर शहीदों के नाम अंकित करने की बात हो। हमारी सरकार शहीदों शहीद के परिजनोंपूर्व सैनिकों और उनके परिजनों का मान-सम्मान करने में अग्रणी रही है। झज्जर वीरों की भूमि है। सबसे ज्यादा जवान इसी क्षेत्र से हैं।

 

विकास एवं पंचायत मंत्री श्री पंवार ने शहीद कर्ण सिंह की धर्मपत्नी युद्ध वीरांगना आरती देवीमाता सुमित्रा देवीशहीद विनोद कुमार की धर्मपत्नी युद्ध वीरांगना विमला देवी का सम्मान किया। इस अवसर पर शहीद करण का बेटा रूद्रबेटी परी व भाई अर्जुनशहीद विनोद का बेटा आशिषसहित अन्य परिजन भी मौजूद रहे।

 

Comments