क्लबों में सुरक्षा मानक सुनिश्चित करें संचालक: उपायुक्त सतपाल शर्मा

पंचकूला प्रशासन सख्त, समय से अधिक खुले क्लबों पर होगी कार्रवाई

क्लब संचालकों को डीसी का निर्देश: सुरक्षा, रिकॉर्ड और समयपालन अनिवार्य


पंचकूला, 8 दिसंबर: उपायुक्त सतपाल शर्मा ने आज सेक्टर–5 में पंचकूला के क्लब संचालकों के साथ बैठक कर क्लबों में सुरक्षा मानकों की समीक्षा की और उन्हें सख्ती से सुनिश्चित करने के निर्देश दिए, ताकि किसी भी प्रकार की दुर्घटना से बचाव हो सके। उन्होंने स्पष्ट किया कि निर्देशों का पालन न करने वाले क्लबों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।



बैठक में पुलिस उपायुक्त  सृष्टि गुप्ता, डीसीपी क्राइम एंड ट्रैफिक  मनप्रीत सिंह सूदन, उप आबकारी एवं कराधान आयुक्त (आबकारी) प्रदीप यादव, एक्साइज इंस्पेक्टर राजीव कुमार और  सोनू भी उपस्थित थे। 


उपायुक्त ने निर्देश दिए कि क्लब यह भी सुनिश्चित करें कि उनकी गतिविधियों से आमजन को कोई असुविधा न हो।


उपायुक्त ने क्लब  संचालकों को सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि वे निर्धारित नियमों के अनुसार क्लबों का संचालन करें तथा केवल लाइसेंस में अनुमत गतिविधियाँ ही चलाएं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की नीति के अनुसार समयपालन सुनिश्चित करे। यदि कोई क्लब तय सीमा से अधिक समय तक खुला पाया गया तो उसके विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।


श्री सतपाल शर्मा ने यह भी कहा कि क्लबों की जिम्मेदारी है कि वे आगंतुकों को सुरक्षित माहौल उपलब्ध कराएं, आने–जाने वाले लोगों का रिकॉर्ड बनाए रखें तथा निर्धारित क्षमता से अधिक लोगों को प्रवेश न दें। साथ ही आवश्यक अग्नि सुरक्षा तथा अन्य अनिवार्य एनओसी (NOC) अवश्य प्राप्त की जाए। उन्होंने जोर दिया कि डीजे की आवाज निर्धारित सीमा से अधिक न हो, ताकि आसपास के निवासियों को परेशानी न हो।


पुलिस उपायुक्त श्रीमती सृष्टि गुप्ता ने निर्देश दिए कि क्लबों में प्रवेश से पहले आगंतुकों की उचित जांच की जाए, जिससे कोई असामाजिक तत्व हथियार आदि लेकर भीतर न जा सके। यदि कोई व्यक्ति अव्यवस्था फैलाने का प्रयास करे तो इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी जाए। उन्होंने कहा कि पंचकूला पुलिस जिला में कानून–व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है और इस कार्य में क्लब संचालकों का सहयोग अत्यंत आवश्यक है।

Comments