मोहाली/खरड़, 7 दिसंबर 2025: युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के अंतर्गत MY Bharat (Mera Yuva Bharat) द्वारा आज 15–29 वर्ष की आयु के युवाओं और विशेष रूप से महिलाओं को खेलों के लिए प्रेरित करने हेतु एक प्रभावशाली स्पोर्ट्स इवेंट आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य संदेश था—
“नशा छोड़ो, खेल अपनाओ – अपनी ऊर्जा सही दिशा में लगाओ।”
इस खेल महोत्सव में युवाओं ने बड़ी संख्या में भाग लिया और कई रोमांचक प्रतियोगिताओं में शानदार उत्साह देखने को मिला। आयोजित मुख्य खेल इस प्रकार रहे:
• Tug of War (महिला टीमों की विशेष सहभागिता)
• 100 मीटर दौड़
• 400 मीटर दौड़
• Badminton
• Basketball
कार्यक्रम का सफल आयोजन MC Kharar श्री राजबीर सिंह,श्री अजीत सिंह, और District Youth Officer Mohali, इशा मैडम के मार्गदर्शन में सम्पन्न हुआ।इस कार्यक्रम की व्यवस्था और संपूर्ण प्रबंधन MY Bharat मोहाली वॉलंटियर तानिया जैन (Nayi Rahe Foundation) द्वारा किया गया। आयोजन में वॉलंटियर्स आकाश एवं अक्षय का अहम सहयोग रहा। वहीं कोचिंग टीम — समीर, कुणाल, विनोद, राहुल, वंदना और डॉ. मन्नु और अन्य — ने प्रतिभागियों को मार्गदर्शन देते हुए प्रतियोगिताओं को सफलतापूर्वक सम्पन्न करवाया।
आयोजन टीम ने युवाओं को संदेश दिया: “खेल शरीर और मन दोनों को मजबूत बनाते हैं। नशे से दूरी और खेलों से जुड़ाव ही उज्ज्वल भविष्य की कुंजी है।”युवाओं और महिलाओं ने नशामुक्त जीवन एवं नियमित खेल गतिविधियों का संकल्प लेते हुए कार्यक्रम का सुंदर समापन किया।

Comments
Post a Comment