हाईकोर्ट का बड़ा फैसला: वायरल ऑडियो की CFSL से फोरेंसिक जांच के आदेश
चंडीगढ़, 10 दिसंबर:भारतीय जनता पार्टी पंजाब महिला मोर्चा की अध्यक्ष बीबा जय इंदर कौर ने आज आम आदमी पार्टी की सरकार पर बरसते हुए आरोप लगाया कि पंजाब में लोकतांत्रिक प्रक्रिया को खत्म करने के लिए सरकारी मशीनरी और पुलिस प्रशासन का खुलेआम दुरुपयोग किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार विपक्षी दलों के उम्मीदवारों को जिला परिषद चुनावों के लिए नामांकन पत्र भरने से रोकने के लिए अधिकारियों पर दबाव डाल रही है।
जय इंदर कौर ने कहा कि एसएसपी वरुण शर्मा की वायरल हुई ऑडियो, जिसमें वह पुलिस कर्मचारियों को विपक्षी उम्मीदवारों को रोकने का निर्देश दे रहे हैं, सरकार की धक्केशाही (ज़ोर-ज़बरदस्ती) का सबूत है। उन्होंने कहा कि भगवंत मान सरकार निष्पक्ष जांच करवाने की बजाय दोषी अधिकारियों को बचाने में लगी हुई है।
मामले की जानकारी देते हुए बीबा जय इंदर कौर ने बताया कि भाजपा की ओर से पेश हुए एडवोकेट हरनीत सिंह ओबराए ने इस मामले में माननीय हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर की थी। अदालत ने इस मामले को गंभीरता से लिया और याचिका का निपटारा करते हुए आदेश दिए कि वायरल ऑडियो रिकॉर्डिंग की सच्चाई जानने के लिए इसकी केंद्रीय फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी से निष्पक्ष फोरेंसिक जांच करवाई जाए।
जय इंदर कौर ने कहा, "यह पहली बार नहीं है जब 'आप' सरकार ने ऐसा किया है। नगर निगम और पंचायती चुनावों के बाद अब जिला परिषद चुनावों में भी प्रशासनिक दबाव का इस्तेमाल करके विरोधियों को दबाने की कोशिश की जा रही है, जो कि लोकतंत्र का हनन है।"
उन्होंने आखिर में कहा कि हमें माननीय अदालत पर पूरा भरोसा है। पंजाब के लोग सब कुछ देख रहे हैं और वे अपने हकों पर हो रहे इस डाके को कभी माफ़ नहीं करेंगे। भाजपा ऐसी गैर-संवैधानिक कार्रवाईयों के खिलाफ मजबूती से खड़ी रहेगी।

Comments
Post a Comment