द्विवार्षिक सम्मेलन: राजपूत रेजिमेंटल सेंटर


चंडीगढ़, 07 दिसम्बर 2025: राजपूत रेजिमेंटल सेंटर में 05 से 07 दिसंबर 2025 तक ‘33वां द्विवार्षिक सम्मेलन  आयोजित किया गया , जिसमें लेफ्टिनेंट जनरल मनोज कुमार कटियार, पीवीएसएम, युवायएसएम, एवीएसएम, जीओसी-इन-सी पश्चिम कमान एवं रेजिमेंट के कर्नल , वरिष्ठ सेवारत एवं सेवानिवृत अधिकारी, सभी बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर्स और सूबेदार मेजर सम्मिलित हुए I इस अवसर पर सभी पदों ने रेजिमेंट के महत्वपूर्ण सामरिक विषयों पर चर्चा की I 


07 दिसंबर 2025 को एक भव्य एवं गरिमामयी सैन्य समारोह आयोजित किया गया, जिसमें सभी वरिष्ठ सैन्य पदों ने करियप्पा युद्ध स्मारक पर पहुंचकर अमर शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित की और उनके सर्वोच्च बलिदान को नमन किया, जिसने वातावरण को भावनात्मक और गौरवपूर्ण बना दिया। 

पुष्पांजलि अर्पित करने के उपरांत विशेष सैनिक सम्मलेन का आयोजन हुआ जहाँ   लेफ्टिनेंट जनरल मनोज कुमार कटियार, पीवीएसएम, युवायएसएम, एवीएसएम, जीओसी-इन-सी पश्चिम कमान एवं रेजिमेंट के कर्नल द्वारा लेफ्टिनेंट जनरल हरजीत सिंह साही युवायएसएम, एवीएसएम,वायएसएम,एसएम, कमांडेंट सेना युद्ध कॉलेज महू को ‘बैटन’ सौंपकर 'राजपूत रेजीमेंट के कर्नल‘ के अतिप्रतिष्ठित पद का औपचारिक हस्तांतरण सम्पन्न किया गया। नव नियुक्त 19वें कर्नल ऑफ़ द रेजिमेंट ने भूतपूर्व 18वें कर्नल ऑफ़ द रेजिमेंट को उनकी उत्कृष्ट सेवाओं के सम्मान स्वरुप उन्हें स्क्राल भेंट की I 

सैनिक सम्मेलन को संबोधित करते हुए पूर्व और नव नियुक्त कर्नल ऑफ़ द रेजिमेंट ने सैनिकों के साहस, अनुशासन और निरंतर उत्कृष्ट प्रदर्शन की सराहना की। उन्होंने कहा कि राजपूत रेजिमेंट की शौर्य परंपरा और सैनिकों की कर्तव्यनिष्ठा ही हमारी सबसे बड़ी शक्ति है। रेजिमेंट के हर रैंक का प्रत्येक सैनिक इस विरासत को और ऊँचाइयों पर ले जाने में सक्षम है। 


Comments