पंचकूला में RIMC देहरादून सत्र 2026 की प्रवेश परीक्षा सुचारू रूप से संपन्न, 244 छात्रों ने लिया भाग

पंचकूला, 7 दिसंबर: राष्ट्रीय भारतीय सैन्य महाविद्यालय, देहरादून में जुलाई 2026 से शुरू होने वाले सत्र के लिए प्रवेश परीक्षा आज राजकीय स्नातकोत्तर महिला महाविद्यालय, सेक्टर-14 में निष्पक्ष, सुचारू और पारदर्शी तरीके से आयोजित की गई। इस परीक्षा में हरियाणा राज्य के 244 परीक्षार्थियों ने भाग लिया।



इस संबंध में जानकारी देते हुए हरियाणा सैनिक एवं अर्धसैनिक कल्याण विभाग के एक प्रवक्ता ने बताया कि राष्ट्रीय भारतीय सैन्य महाविद्यालय, देहरादून की स्थापना वर्ष 1922 में की गई थी। इसका मुख्य उद्देश्य भारतीय लड़कों और लड़कियों को गुणवत्तापूर्ण समग्र शिक्षा प्रदान करना है, ताकि यह संस्थान भारतीय सेना के लिए अधिक से अधिक अधिकारी तैयार कर सके। भारत को स्वतंत्रता प्राप्त होने के बाद यह महाविद्यालय नेतृत्व का एक प्रमुख केंद्र बनकर उभरा है, जहां से राष्ट्रीय रक्षा अकादमी, खड़गवासला; अधिकारी प्रशिक्षण अकादमी, चेन्नई; और भारतीय सैन्य अकादमी, देहरादून जैसी प्रमुख संस्थाओं की स्थापना को दिशा मिली।


राष्ट्रीय भारतीय सैन्य महाविद्यालय, देहरादून में 11 से 18 वर्ष की आयु के छात्र-छात्राओं को सार्वजनिक स्कूल स्तर की शिक्षा प्रदान की जाती है। इनका चयन विशेष रूप से आयोजित अखिल भारतीय प्रतियोगी परीक्षा के माध्यम से किया जाता है।


Comments